ताजातरीन
रोजगार मेला 19 अप्रैल को

गाजीपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर में दिनांक 19 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा समस्त व्यवसाय से उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष हो, मेले में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठायें। उन्होने बताया है कि रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले प्रशिक्षार्थी अपने समस्त शैक्षिक/तकनीकी मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी छाया प्रतियों का दो सेट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज-4 फोटो व बैंक पासबुक की छाया प्रति तथा रिज्युम साथ लाये। मेले में प्रतिभाग करने हेतु किसी भी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।