रिश्ते हुए शर्मशार,ममेरे भाई ने किया दुराचार

सेवराई। गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी ही बुआ की लड़की का दुराचार करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव के एक विवाहिता ने गहमर थाने में तहरीर देकर अपने ही ममरे भाई के ऊपर जबरदस्ती दुराचार कर वीडियो बना लेने एवं वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करते हुए पीड़िता की शादी होने के पाश्चत भी उसके घर जाकर एक लंबे समय तक दुराचार करने का लिखित तहरीर दिया। पुलिस ने पीड़िता के दिए तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए अशोक कुमार पुत्र राम प्रकाश राम ग्राम बघरी जमानिया गाजीपुर को धारा 376 के तहत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया एवं इसके पिता अमरनाथ पुत्र सत्यनारायण एवं चचेरे भाई सतीश पुत्र जयप्रकाश को डराने धमकाने एवं मारपीट करने पर मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही कर रही है। इस संबंध में सीओ विधिभूषण मौर्य ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की धरपकड़ हेतु दबिश दी जा रही थी 30 अप्रैल को भदौरा बाजार से कुछ दूरी पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया एवं उसके खिलाफ धारा 376 के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
You must be logged in to post a comment.