रेवतीपुर: 162 निराश्रितों को मिला स्वामित्व योजना का लाभ

रेवतीपुर । भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत आज तहसील के सभी गांव में बरौनी वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसमें रेवतीपुर ब्लॉक के ग्राम डारी डीह के कुल 162 ग्रामीणों को खरौनी वितरण करके स्वामित्व योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया गया घरौली वितरण का कार्यक्रम रेवतीपुर ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल के द्वारा ब्लॉक परिसर रेवतीपुर में किया गया । एसडीएम राजेश प्रसाद ने कहा कि बरौनी उन लोगों को दी जा रही है जो आबादी की भूमि पर बिना किसी स्वामित्व के वर्षों से रह रहे हैं और उनके पास कोई भी जमीन का कागजात इस संबंध में नहीं इस घरौली से उन्हें हैसियत प्रमाण पत्र तथा बैंक से लोन आदि लेने में मदद मिलेगी भविष्य में भूमि से संबंधित विवादों में कमी आएगी तथा उनके पास भूमि का प्रमाण पत्र होने से अनाधिकार कब्जे भी नहीं हो पाएंगे ।कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार राणा, राजस्व निरीक्षक भोलाराम, लेखपाल अमरिंदर सिंह, नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया , रेवतीपुर ग्राम प्रधान राकेश राय आदि मौजूद रहे ।
You must be logged in to post a comment.