रेवतीपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,गोवंश हत्यारोपी एवं गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सेवराई ।तहसील अन्तर्गत रेवतीपुर पुलिस ने कार्यवाही के दौरान एक गोवंश हत्यारोपी एवं गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी के नेतृत्व में रेवतीपुर पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अवैध शराब निर्माण व बिक्री के चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानियां के कुशल मार्गदर्शन में वांछित, वारण्टी, लूट, के शातिर अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिसिया पूछताछ में उसने अपना नाम अरशद अहमद उर्फ गोलू उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र गुड्डू अहमद निवासी ग्राम उसिया थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर बताया। जिसके विरुद्ध दिलदारनगर थाना में मुकदमा अपराध संख्या 186/2022 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं मुकदमा अपराध संख्या 12/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला पंजीकृत है। जिसकी विवेचना थाना रेवतीपुर से हो रही है। पुलिस ने वांछित अभियुक्त को उतरौली नगसर बार्डर थाना क्षेत्र रेवतीपुर से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्य़क्ष रेवतीपुर प्रशान्त कुमार चौधरी, कांस्टेबल ऋषिकेश गुप्ता, मधुरेन्द्र, अभिषेक यादव आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस बाबत रेवतीपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि उतरौली नगसर बॉर्डर से गोवंश हत्यारोपी व गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है जिसके विरोध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
You must be logged in to post a comment.