ताजातरीन
रेवतीपुर में जल निकासी नही होने से लगा कई जगह बारिश का पानी

रेवतीपुर । क्षेत्र में हो रही में रुक-रुक कर लगातार बारिश गरज तमक के साथ मुसलाधार पानी ने लोगों को थोड़ा राहत महशुस किया ।बहुत समय से लोगों को वारिश का इंतजार था ।पहली वारिश में ही कई जगह पानी इकट्ठा हो गया । स्थानीय गांव के बलुवा टोला रावत , हरिजन बस्ती के घरो मे बारिश का पानी जल निकासी नही होने से इकट्ठा हो गया वहीं राजकीय बीज गोदाम बारिश चारों तरफ पानी से घिर गया । ब्लाक मुख्यालय को जाने वाली सड़क पर पानी इकट्ठा हो गया जिसमें राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कल्याणपुर में आकाशीय बिजली से मुन्ना यादव की दो भैंस झुलस गई जिसमे एक की मौत हो गई जब कि दुसरे की हालत नाज़ुक है ।
You must be logged in to post a comment.