ताजातरीन
रेवतीपुर ब्लॉक प्रमुख के हाथों भूमि पूजन एवं हवन पूजन कर अमृतसरोवर योजना का किया गया शुभारम्भ

अजित सिंह
नगसर। सरकार के महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत हर गांव में अमृतसरोवर बनाने के लिए शनिवार को दोपहर स्थानीय क्षेत्र के नगसर मीर राय में ब्लॉक प्रमुख के हाथों भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया ।इस मौके पर गांव में तालाब के जमीन पर विधिवत हवन पूजन कर कार्यक्रम का शुरुआत हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेवतीपुर ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय ने कहा कि इस योजना का लाभ हर गांव को मिलना है जिसमे अभी कुछ गांवों का चयन किया गया है । हर गांव मे तालाब तैयार होने से जँहा गांव के पानी का जलस्तर ठीक रहेगा वंही पशुओं के साथ ही आम लोग भी कई तरह से लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान विजयशंकर राय,ग्राम सचिव मीनू राय,विवेक राय,चिंटू ,धनन्जय ओझा,भोलू राय,रामानुज पाण्डेय समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.