ताजातरीन

रेवतीपुर  बाल विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शासन की मंशा पर लगा रहे बट्टा, सीडीओ ने मांगा 24 घण्टे के अंदर अस्पष्टीकरण

रेवतीपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय पर 11:00 बजे तक पूरे कार्यालय में लटकता रह ताला

रेवतीपुर । प्रदेश सरकार ने जन शिकायतों को जमीनी स्तर पर निस्तारित करने के लिए अफसरों को समय से कार्यालय में बैठने के लिए निर्देश दिए हैं।इसको लेकर जिलाधिकारी ने भी सभी ब्लाक  स्तरीय अधिकारियों को मुख्यालय पर समय से कार्यालय खोलने और उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए हैं।लेकिन रेवतीपुर  बाल विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शासन की इस  मंशा  पर  बट्टा लगा रहे हैं। आज गुरूवार की सुबह करीब 11 बजकर 47 मिनट तक पूरे कार्यालय पर ताला लटकता रहा।  रेवतीपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना विभाग का सीडीपीओ कार्यालय सहित अन्य मुख्य सेविकाओं के आफिस पर ताला लटका मिला।वहीं मामला सामने आने के बाद सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्त ने कार्यालय में ताला बंद होने को गंम्भीरता से लेते हुए उन्होंने सीडीपीओ सहित अन्य कर्मचारियों से चौबीस घंटे में स्पष्टीकरण मांगा हैं।

साथ ही सीडीओ ने डीपीओ दिलीप कुमार पांडेय को तलब कर पूरे प्रकरण की गंम्भीरता से जांच कर  सौंपने का निर्देश दिया है।सीडीओ के इस सख्त तेवरो से बाल विकास विभाग में हडकंम्प मचा हुआ है ।ग्रामीणों का कहना है कि यह बाल विकास विभाग का कार्यालय कब खुलता है कब बंद होता पता ही नहीं चलता है।लोगों का तो यहाँ तक कहना है कि शासन के तरफ से वितरण किए जाने वाले पौष्टिक आहार ,दाल,दरिया,आदि भी समय से वितरित नहीं किए जा रहे है।ब्लाक अन्तर्गत कुल 203 केन्द्र है ,लोगों ने बताया कि विभाग गर्भवती माताओं,नौनिहलो,को कुपोषण मुक्त रखने के प्रति गंभीर नहीं दिख रहा है ,बताया कि टीकाकरण, वजन ,गोंद भराई कुपोषण कागजो पर दूर करने में लगा है।

इस बाबत सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्त ने बताया कि मामला गम्भीर है ,बताया कि पूरे प्रकरण की जांच डीपीओ सौंपी ग ई है ,साथ ही सभी सम्बन्धित से स्पष्टीकरण मांगा है।तदोपरांत विभागीय कार्यवाई की जायेगी।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: