ताजातरीन

राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

 

 

 


—संचालित योजनाओ में चयनित पात्रों को योजना का दिया गया लाभ

गाजीपुर। राज्य मंत्री कृषि एवं शिक्षा अनुसंधान बलदेव सिंह औलख ने शनिवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों संग विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान जिलाधिकारी एमपी सिंह ने जनपद में संचालित शासन की योजनाओ एंव क्रियान्वयन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक के उपरांत राज्य मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में चयनित पात्रों को योजना का लाभ दिया गया।

बैठक में राज्य मंत्री ने अधिकारियो को साफ एवं स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपेक्षा को देखते हुए जनपद में शासन की जो भी लाभ परक योजनाएं संचालित हो रही है, उसे समाज में रहने वाले प्रत्येक ऐसे अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाएं, जो पात्र हो। अधिकारी पूरी ईमानदारी से लगकर सरकार की तरफ से प्राप्त लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करें तथा जनता के साथ अच्छे ढंग से पेश आए।

उनसे सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनसे प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पूरी निष्पक्षता के आधार पर करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कर करेत्तर, सिचाई, अवैध खनन, पट्टे, देवकली पंम्प नहर, बाढ़ की समस्या एवं उसके समाधान, विद्युत, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही शासन की लाभपरक योजनाओ के संचालन एवं क्रियान्यवन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने जनपद में ला-एंड आर्डर एंव माफियाओं पर किए गए कार्यवाही से राज्य मंत्री को अवगत कराया।

कार्यक्रम के अंत में राज्य मंत्री द्वारा विभिन्न विभागो द्वारा संचालित योजनाओ में चयनित पात्रों को योजना का लाभ दिया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना द्वारा लालजी शर्मा ग्राम कोतवालीपुर पोस्ट खालिसपुर को बढ़ई एवं सत्येन्द्र विश्वकर्मा ग्राम युसुफपुर को लोहार ट्रेड टूलकिट वितरण किया गया। दिव्यांग कल्याण द्वारा चयनित 10 लाभार्थियों को व्हील चेयर, ट्राई साईकिल एवं बैशाखी का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अन्तर्गत 04 लाभार्थियों, प्राची गुप्ता को 2000.00 शालिनी कुमारी को 1000.00, डिम्पल को 2000.00 तथा खुशी मौर्या को 3000.00 रुपए का स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा डमी चेक एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) से 02 लाभार्थियेां को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। बैठक में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी, अपर जिलाधिकारी वि.रा. अरूण कुमार सिहं, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए एंव अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: