राजस्व निरीक्षक के द्वारा दुकान चेकिंग से मचा हड़कंप, लोग दुकान बंद कर के हुवे रफूचक्कर

एकरामूलहक की रिपोर्ट
शादियाबाद। स्थानीय शादियाबाद बाजार में आज करीब 11:00 बजे जिला पंचायत के राजस्व निरीक्षक के द्वारा शादियाबाद बाजार में स्थित सभी दुकानों की चेकिंग के साथ ही जिला पंचायत का लाइसेंस बनाया गया है जैसे ही इसकी सूचना अन्य दुकानदारों को हुई वैसे ही अन्य दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर रफूचक्कर हो गए राजस्व निरीक्षक अरविंद सिंह यादव ने बताया कि यह लाइसेंस जिला पंचायत के तरफ से बनाया जा रहा है जिसमें सभी दुकानों का बनना है साथ ही उन्होंने बताया कि एक लाख की संपत्ति वाले दुकानदार को सालाना 3000 देना होगा और उससे ज्यादा की संपत्ति वालों को सालाना 6000 का टैक्स देना होगा उन्होंने बताया कि अब तक शादियाबाद बाजार में 6 लोगों का बनाया गया है। राजस्व निरीक्षक अरविंद सिंह यादव ने बताया ये सभी दुकानदारों को बनवाना होगा इस तरह दुकान छोड़ कर या बंद कर के भागने से कोई बच नहीं पाएगा सभी दुकानदार जल्द से जल्द अपनी अपनी दुकानों का जिला पंचायत का लाइसेंस बनवा ले इस तरह भागने से काम नहीं चलने वाला है।