ताजातरीन

राजस्व विभाग ने पट्टा धारकों को दिलाया कब्जा

सेवराई। (गाजीपुर) तहसील प्रशासन ने पट्टे की भूमि पर अवैध रुप से कब्जा करने वाले दबंगों के खिलाफ सख्त कदम उठाना शुरु कर दिया है। बुधवार को उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया के निर्देश पर नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया ने फोर्स के साथ ग्रामसभा गोड़सरा के कैथी डेरा पहुंच कर दबंगों को चेतावनी देते हुए पट्टा आवंटियों को कब्जा दिलाया। यहां पर लंबे समय से पट्टा धारक को भूमि पर काबिज होने से वंचित किया जा रहा था।
ग्राम पंचायत गोड़सरा के कैथी डेरा पर सन् 2012 -13 में तत्कालीन प्रधान अंबिका राम ने गाटा संख्या- 1160,61,56,57 आदि पर सैकड़ों गरीब भूमिहीनों को कृषि कार्य के लिए प्रति व्यक्ति दो मंडा भूमि का पट्टा कर आवंटित किया था। जिसपर कुछ लोग काबिज भी है। इस भूमि पर गांव के ही व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से अतिक्रमण किया गया था। और आवंटियों को कब्जा नहीं मिल पा रहा था। इसकी शिकायत शनिवार को तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर किया गया था। जिसपर एसडीएम सेवराई ने राजस्व कर्मचारियों की एक टीम गठित कर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने नापी कर मौके से अवैध अतिक्रमण से भूमि मुक्त कराकर 25 आवंटियों को कब्जा दिलाया। तहसीलदार सेवराई अमित शेखर ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण से जमीनों को मुक्त कराने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक दीनानाथ यादव, लेखपाल शेषनाथ सिंह कुशवाहा, विनोद कुमार, शहंशाह आलम व एस एच ओ अशोक तिवारी, उपनिरीक्षक बग्गु कुमार थाना दिलदारनगर समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: