रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव मिलने से फैली सनसनी,पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

सेवराई । पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के गहमर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार दोपहर एक क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड एवं वोटर आई कार्ड और अन्य कागजात के आधार पर उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के फतेपुर, श्यामपुर के बरतकी ग्राम के 38 वर्षीय महेंद्र सरकार पुत्र धनंजय सरकार के रूप में हुई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गहमर कोतवाली पुलिस ने बताया कि गहमर क्षेत्र के मगरखाई गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के द्वारा आसपास मौजूद लोगों से शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। मृतक की जेब की तलाशी ली गई तो उसके पास से मिले आधार कार्ड और वोटर आई कार्ड के जरिए उसकी पहचान की गई।
घटना के बारे में कयास लगाया जा रहा है कि यह किसी ट्रेन से यात्रा के दौरान नीचे गिर गया है और गंभीर रूप से चोट लगने के कारण इसकी मौत हो गई है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम से ही स्पष्ट हो पाएगी। गहमर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर घटना के बारे में मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।