रेलवे ने दी बक्सर से बनारस तक के लिए मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन की सौगात

प्रेम कुमार की रिपोर्ट
दिलदारनगर/सेवराई।अब क्षेत्रवासियों के लिए बनारस तक का सफर और वापसी के लिए राहत भरी खबर है कि रेलवे 01 अगस्त से बक्सर बनारस स्पेशल पैसेंजर ट्रेन तथा बनारस बक्सर स्पेशल मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कर देगा।स्पेशल टिकट दर पर 16 कोच के साथ चलने वाली 03649अप मेमू पैसेंजर सोमवार की सुबह बक्सर से 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और पूर्वाह्न 10 बजकर 15 मिनट पर बनारस पहुंचेगी।पुनः 03650 डाउन बनकर मेमू स्पेशल पैसेंजर बनारस से शाम 06 बजकर 05 मिनट पर खुलेगी और रात 11 बजकर 05 मिनट पर बक्सर लौटेगी।
तीन हाल्ट स्टेशनों पर नहीं है ठहराव– हाजीपुर जोन मुख्यालय से जारी सर्कुलर के हिसाब से बक्सर-बनारस तथा बनारस बक्सर का ठहराव रेलवे द्वारा लगभग सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर दिया गया है किंतु पावनी कमरपुर हाल्ट,बहोरा चंडील तथा तुलसी आश्रम हाल्ट स्टेशनों पर अप और डाउन में ठहराव नहीं दिया गया है।
You must be logged in to post a comment.