रेल ट्रैक पर धरना प्रदर्शन के कारण ट्रेन रुट डाइवर्ट होने से हलकान हुए यात्री

पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के बढ़ैया स्टेशन पर ट्रेनो के ठहराव की मांग लेकर उग्र भीड़ के रेलवे ट्रैक पर टेंट तंबू लगा धरना-प्रदर्शन के कारण रेल प्रशासन असहाय नजर आया।जिसके चलते डीडीयू-पटना मेन लाइन से गुजरने वाली लंबी दूरी की अप तथा डाउन रुट की प्रमुख ट्रेनों का डीडीयू स्टेशन से सोमवार को रूट डाइवर्ट कर जी सी लाइन(ग्रैंड कॉर्ड लाइन)से वाया गया-आसनसोल चलाये जाने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसके कारण 13005 अप पंजाब मेल,12333अप विभूति एक्सप्रेस,12369अप हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस,12947डाउन सूरत भागलपुर एक्सप्रेस15657अप ब्रह्मपुत्र मेल,12336डाउन एलटीटी भागलपुर,123006डाउन अमृतसर हावड़ा मेल,1234डाउन विभूति एक्सप्रेस,12328 डाउन हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का परिचालन डीडीयू जं से मार्ग परिवर्तित करके वाया गया आसनसोल जी सि लाइन से गुजारे जाने से इन ट्रेनों में आरक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले डीडीयू पटना रेल खंड के जमानिया दिलदारनगर गहमर आदि स्टेशनों पर ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए मजबूरन सड़क मार्ग के सहारे डीडीयू स्टेशन जाना पड़ा जिसके कारण उनको अतिरिक्त आर्थिक बोझ के साथ- साथ पड़ रही कड़ाके की गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं लोकल दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी लोकल पैसेंजर ट्रेन के इंतजार में हलकान परेशान देखा गया।इस संबंध में पूछे जाने पर दिलदारनगर स्टेशन के टीआई (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) संजय कुमार ने बताया कि मंडल के बढ़ैया स्टेशन पर ट्रेनों की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर उग्र रूप से धरना प्रदर्शन करने वाली भीड़ को देखते हुए यात्रियों के संरक्षा और सुरक्षा की दृष्टि से लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया गया।
You must be logged in to post a comment.