पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने फीता काट कर किया ताहिर चिकित्स्यालय का उद्घाटन

एकरामूलहक की रिपोर्ट
शादियाबाद। शादियाबाद स्थित कस्बा दयालपुर में रविवार को करीब 11 बजे ताहिर चिकित्सालय का भव्य तरीके से शुभारंभ किया गया इस चिकित्सालय के उद्घाटन करता पूर्व सांसद राधामोहन सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह व पूर्व सांसद राधामोहन सिंह समेत पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेंद्र सिंह समेत अन्य भी मौके पर मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस तरह का चिकित्सालय शादियाबाद में पहली बार खुल रहा है ।यह चिकित्सालय दयालपुर स्थित जंगीपुर वाराणसी मार्ग के बगल में है। जिसमें पित्त की थैली ,किडनी, अपेंडिक्स, हर्निया, प्रोटेस्ट, आत ,हाइड्रोसील, बुखार, थायराइड, शुगर, ब्लड प्रेशर , फेफड़ा ,रोग, ल्यूकोरिया ,बांझपन बच्चेदानी में गांठ, नॉर्मल डिलीवरी, समेत अन्य बीमारियों का इलाज किया जाएगा। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख मनिहारी योगेंद्र सिंह, जयराम सिंह, ताहिर हुसैन, सपा नेता निसार अहमद, हंसराज राजभर, भाजपा नेता बदरुद्दीन शास्त्री, खरबू चौहान, अब्दुल खालिक उर्फ गुड्डू प्रधान बहरियाबाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।