ताजातरीन

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे तीन घायल

 

 

मुहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगंज उर्फ कल्याणपुर गांव में पुरानी रंजीस को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस मारपीट में कुल 3 लोग लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीनों जख्मी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य मोहम्मदाबाद ले गयी। जहां डॉक्टरों ने उनका विधिवत उपचार किया। जिन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं उनमें राकेश गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, चंदन गुप्ता शामिल है। वही राकेश गुप्ता ने गांव के ही एक नामजद सहित कुल 3 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। घायलों में चंदन गुप्ता ने बताया कि हमारे गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग ग्राम सभा की जमीन पर अवैध तरीके से पक्का निर्माण कर कब्जा कर रहे हैं ।जब हम लोगों ने उन्हें मना किया तो उक्त दबंगों ने लाठी डंडे एवं ईट पत्थर से हम लोगों पर हमला बोल दिए। वही कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि घायलो का मेडिकल कराया गया है तथा पीड़ित पक्ष ने कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है। मामले की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: