ताजातरीन

पुणे का चोर दिलदारनगर में गिरफ्तार

सेवराई। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप महाराष्ट्र में ट्रक समेत माल बेचे जाने के आरोपी अभियुक्त को पुणे की पुलिस ने दिलदारनगर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार बिहार के अखिनी गाव थाना रामगढ़ जिला कैमूर भभुआ निवासी शौकत खान पुत्र स्वर्गीय नेसार खान महाराष्ट्र के पुणे में ट्रक चालक था वर्ष 2021 में उसने अपने ट्रक में स्टील लोड कर उसकी डिलीवरी देने के लिए अपने मालिक से बोल कर निकला था तय समय के बाद में जब वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा तो ट्रक मालिक ने इसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन वह कहीं नहीं मिला ट्रक मालिक द्वारा पुणे के चंदन नगर थाने में उसके खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया । पुणे पुलिस मुकदमा अपराध संख्या 210/ 21 के तहत इसकी खोज कर रही थी। पुणे से यह भाग कर दिलदारनगर बाजार के बगल में खजूरी गांव में किराए के मकान में छुप कर रह रहा था इसने पिछले 16 मार्च को गोली चलने का संदेश दिलदारनगर पुलिस को दिया था। जिसमे उसकी सास की हत्या एवं उसको भी मारने का प्रयास करने का आरोप उसने लगाया था। उस घटना की विवेचना दिलदारनगर पुलिस द्वारा अभी की जा रही है। पुणे पुलिस को जब यह ज्ञात हुआ कि यह व्यक्ति दिलदारनगर मे छुप कर रह रहा है तो पुणे पुलिस ने दिलदारनगर पुलिस से संपर्क कर मामले की खुलासा करने में मदद करने की बात कही । दिलदारनगर पुलिस एवं पुणे पुलिस द्वारा इसे शनिवार को दिलदार नगर रेलवे स्टेशन के समीप बाजार से गिरफ्तार किया गया । जहां वह ईद पर्व को मानने के लिए सामान की खरीददारी कर रहा था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुणे में मुकदमा दर्ज था पुणे पुलिस एवं दिलदारनगर पुलिस के द्वारा इसे दिलदारनगर बाजार से गिरफ्तार किया गया है आरोपी व्यक्ति को जिला मुख्यालय भेज कर ट्रांजिट रिमांड बनवा कर पुणे पुलिस को सुपुर्द कर दिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली इस टीम में दिलदार नगर थाने के एएसआई चंद्रशेखर मिश्र, सत्युञ्जय यादव एवं पुणे पुलिस से हेड कांस्टेबल अविनाश, संतपाल,तुषार,दिवाकर आदि शामिल रहे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: