प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ एमडीएम सेवराई की बड़ी कार्यवाही, दो दुकानों से जब्त करते हुए 25,25हजार का लगाया जुर्माना

सेवराई।शासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन प्रयोग करने के रोक के बावजूद तहसील क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा धड़ल्ले से इसका प्रयोग किया जा रहा है जिसकी शिकायत पर एसडीएम सेवराई द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए दो दुकानों पर छापेमारी की गई। जिनके पास से मिले प्रतिबंधित पॉलिथीन के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए उसका जब्त करते हुए दुकानदार के खिलाफ 25-25 हजार रुपए का अर्थदंड लगाते हुए अग्रिम दंडात्मक कार्रवाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
एसडीएम द्वारा हुई इस कार्रवाई से जहां क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया वहीं पॉलिथीन विक्रेता अपनी दुकान का शटर बंद कर भाग गए। दिलदारनगर में एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने 2 दुकानदार सनी और बिहारी पर 25 – 25 हजार रुपये प्रत्येक पर जुर्माना लगाया गया। इस दौरान दुकान से मिले लगभग 2 बोरी प्रतिबंधित प्लास्टिक की सामग्री जो सिंगल यूज में थी को बरामद करते हुए जब्त किया गया। छोटे-छोटे ठेले खोमचे वाले छोटे दुकानदारो को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए छोड़ा गया तथा भविष्य में प्रतिबंधित प्लास्टिक यूज़ न करने हेतु चेतावनी दी गई।
एसडीएम ने बताया कि शासन द्वारा सिंगल यूज़ पॉलिथीन पूरी तरह से बैन की जा चुकी है। किसी भी दुकानदार अथवा व्यक्ति द्वारा किसका प्रयोग किया जाता है तो अभियान चलाकर संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई किया जाएगा। प्रतिबंधित पॉलीथिन के प्रयोग रोकने के लिए सेवराई तहसील क्षेत्र के भदौरा, गहमर और अन्य कस्बों में आगे भी अभियान चलाकर कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने सभी दुकानदारों से प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने की अपील की अन्यथा की स्थिति में दोषियों के विरुद्ध भारी जुर्माना की कार्यवाई की चेतावनी दी।
You must be logged in to post a comment.