ताजातरीन

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की तैनाती नहीं होने से मरीजों को हो रही दुश्वारियां

 

 

सेवराई। तहसील क्षेत्र के रेवतीपुर ब्लाक अंतर्गत तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौली, नगसर व डेढगावां में चिकित्सको की तैनाती न होने से लोगों को हो रही परेशानी

तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फर्मासिस्ट के भरोसे चल रहे हैं। जबकि इसकी जानकारी मुख्यचिकित्सा अधिकारी को भी है, लेकिन आज एक वर्ष से ऊपर हो गया यहां पर किसी कि तैनाती नहीं हुई है।चिकित्सक विहिन हैं। सरकार एक तरफ लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर लगी हुई है, वहीं इधर विभाग में मरीजो को उपचार के लिए चिकित्सक ही नहीं मिल पा रहे हैं। लोगों को किसी तरह फार्मासिस्ट दवा देकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चला रहें हैं। चिकित्सक के अभाव में लोग रेवतीपुर या जिला मुख्यालय जा रहे हैं, जिससे धन व समय दोनों की बर्वादी हो रही है। जबकि सरकार कि मंशा है कि कोई इलाज से वंचित न रहे। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उचित इलाज समय से मिल सके, लेकिन अब तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को देखने वाला कोई चिकित्सक नहीं है। हर रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का भी आयोजन होता है, जिसमें तमाम जांच व प्राथमिक उपचार किया जाता है, लेकिन चिकित्सक नहीं होने से जैसे तैसे काम चलता है। मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर हरगोविद सिंह ने बताया कि डाक्टरों की कमी है। जैसे ही कुछ व्यवस्था होगा तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी तैनाती की जाएगी।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: