प्रधान प्रतिनिधि विनय कुमार गुप्ता के द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को किया रवाना

सेवराई। पचौरी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय कुमार गुप्ता के द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सेवराई तहसील क्षेत्र के भदौरा विकासखंड अंतर्गत पचौरी ग्राम पंचायत में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार तिरंगा यात्रा निकालते हुए लोगों को देशभक्ति के प्रति जागरुक किया गया। एवं देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे गांव में तिरंगा यात्रा निकाला गया इसके साथ ही लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत जुड़कर अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने की अपील की गई। इस दौरान ग्राम प्रधान सुधा गुप्ता सचिव अजय प्रकाश सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.