पुलिस प्रशासन जुमा की नमाज़ को लेकर रही अलर्ट ,

सेवराई। देश भर में मु.पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के बाद से हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए जुमे की नमाज को तहसील क्षेत्र के मस्जिदों पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में संपन्न कराया गया । तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लोगो से अपील किया गया।
ज्ञात हो कि मोहम्मद पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के बाद से देशभर में कई जगह हिंसक घटनाएं घटी जिसको लेकर प्रशासन एक्टिव मोड में हो गया है । शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जहा धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों की शांति समिति की बैठक थानों में की जा रही है तो वही जुमे की नमाज के बाद किसी भी प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रशासन एक्टिव मोड में रहा । तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव में सेवराई पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल अनिल पटेल मय हमराही पुलिस बल के साथ जमा मस्जिद, छोटी मस्जिद पर चक्रमण करते नज़र आये।तथा नमाजियों से नमाज़ अदा करने के बाद शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।वही क्षेत्र के बारा, गहमर मनिया, दिलदारनगर सेवराई, उसियां,सरैला,चितर्कोनी,कुर्रा सहित दर्जनों गांव के मस्जिदों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था । पुलिस के अधिकारियों ने नमाजियों से नमाज अदा करने के बाद घर जाने की अपील की साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने एवं भाई चारे के साथ रहने की बात कही। एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद पुलिस बल के साथ तहसील क्षेत्र के मस्जिदों का चक्रमण किये। सकुशल नमाज सम्पन्न होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।