पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने यूपी – बिहार बार्डर का किया निरीक्षण, सुरक्षा का लिया जायजा

…..गहमर थाना क्षेत्र के बारा कर्मनाशा पुल और देवल चौकी के कर्मनाशा पुल बिहार बॉर्डर का लिया जायजा…
सेवराई। निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह व एसपी ग्रामीण अभिषेक भारतीय ने रविवार की देर शाम को बारा व देवल में स्थित कर्मनाशा पुल पर यूपी-बिहार बार्डर का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान सीमा पर अवैध गतिविधियां रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की मातहतों से जानकारी ली। और बार्डर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा टूटे हुए हाइट गेज बैरियर को ठीक कराने तथा थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने गहमर कोतवाली स्थित यूपी-बिहार बार्डर का निरीक्षण किया। सीमा के दोनों तरफ अवैध गतिविधियां रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के साथ कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों की समस्या का तत्काल निस्तारण किया जाए। लंबित विवेचनाओं को निस्तारित करने का काम करें। इसमें लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।
You must be logged in to post a comment.