पीजी कॉलेज के छात्रों ने मुख्य द्वार कर दिया बंद और फिर……..

गाजीपुर: पीजी कॉलेज गाजीपुर में चल रहे वर्तमान सत्र में काउंसलिंग के दौरान बिना किसी ठोस वजह के(टी०सी०,जाति प्रमाण-पत्र) काउंसलिंग से वंचित किए जा रहे हैं.
छात्रों के समर्थन में छात्र संघ अध्यक्ष अनुज कुमार भारती व उपाध्यक्ष उजाला जायसवाल और तमाम छात्र संघ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों समेत छात्रों ने कालेज के मुख्य द्वार को बंद करते हुए सड़क जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया, वहीं दूसरी ओर छात्रसंघ भवन के छत पर छात्र संघ महामंत्री प्रवीण विश्वकर्मा और तमाम छात्र चढ़कर आत्मदाह करने की कोशिश की।
छात्रों का आरोप है कि कालेज प्रशासन बिना किसी ठोस वजह के छात्रों का प्रवेश देने से वंचित कर रहा है जो कालेज प्रशासन का हिटलर शाही रवैया है छात्रों ने लगभग 3 घंटे तक सड़क जाम रखा मौके पर पहुंचे गोराबाजार चौकी प्रभारी और शहर कोतवाल के काफी समझाने के बाद छात्र संघ पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य के सामने छात्रो की समस्या को रखा। जिसके परिणामस्वरूप प्राचार्य ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया तब जाकर छात्रों का प्रदर्शन समाप्त हुआ।
विगत् दिनों छात्र नेता प्रवीण पाण्डेय ने पत्रक के माध्यम से यह मांगे रखी थी जो पूरी नहीं होने पर आज उग्र आंदोलन का रूप ले लिया। इस मौके पर दीपक कुमार ,संदीप यादव, प्रवीण पांडेय, कमलेश यादव ,धर्मेंद्र विश्वकर्मा, उपेंद्र कुमार गौतम ,अक्षय यादव, रघुराज प्रताप सिंह ,पीयूष बिंद, शुभम कुशवाहा ,संतोष यादव प्रदीप यादव ,किशन यादव ,टिंकू प्रजापति ,प्रदीप चौधरी ,रविकांत यादव, जगनारायण भारती ,बबलू यादव, निखिल राज भारती, इत्यादि छात्र मौजूद थे।