पेड़ से गिरकर घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत

भांवरकोल। थाना क्षेत्र के घरजूरी गांव गत शनिवार को पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ने गए किशोर असंतुलित होकर गिरने से गंभीर रूप से घायल किशोर की रविवार देर रात को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार दोपहर में वीरपुर में परिजनों ने गंगा तट पर किशोर का अंतिम संस्कार किया।ग्राम घरजूरीड़ में शनिवार दोपहर में पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ने के प्रयास में किशोर मुकेश प्रजापति उम्र 14 वर्ष पुत्र लल्लन प्रजापति नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। खून से लथपथ हालत में परिजन किशोर को वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले गए। वहां किशोर का उपचार जारी था। लेकिन रविवार देर रात को इलाज के दौरान उसकी वहां मौत हो गई। परिजन ट्रामा सेंटर वाराणसी से उसका शव लेकर के अपने घर आए और सोमवार दोपहर में बीरपुर में गंगा तट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। किशोर की मौत से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक किशोर अपने भाई बहनों में घर का सबसे छोटा लड़का था। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।