परिषदीय विद्यालयों पर संपन्न हुई नेशनल अचीवमेंट टेस्ट परीक्षा, बच्चों ने उत्साह पूर्वक लिया भाग

सेवराई ।तहसील अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों पर संपन्न हुई नेशनल अचीवमेंट टेस्ट परीक्षा, बच्चों ने उत्साह पूर्वक लिया भाग
परिषदीय विद्यालय के बच्चों को बौद्धिक क्षमता विकास के दृष्टिगत शासन द्वारा नेशनल अचीवमेंट टेस्ट परीक्षा कराई गई इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों का बौद्धिक क्षमता वह बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर के लिए ओएमआर शीट भरकर जमा कराए गया। ओएमआर शीट पर बच्चों द्वारा बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर दिए गए थे। दो पहियों में हुई परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में कक्षा 1 से लेकर 3 तक के बच्चों का व द्वितीय पाली में कक्षा 4 से लेकर 8 तक के बच्चों का टेस्ट संपन्न हुआ। परीक्षा को पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विभिन्न विद्यालयों पर अलग-अलग विद्यालयों के शिक्षकों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था। कमपोजिट विद्यालय सतराम गंज पर नामांकित 149 बच्चों में 139 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए। शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ब्लॉक संसाधन केंद्र भदौरा के 105 प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय पर या परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई है। बताया कि बच्चों द्वारा भरे गए ओएमआर शीट को सरल ऐप के माध्यम से डाटा फिट करना है।
You must be logged in to post a comment.