परिषदीय स्कूलों में 20 से 24 मार्च तक होगी वार्षिक परीक्षा

सेवराई। (गाजीपुर): विकास खंड भदौरा के परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा आज सोमवार से शुरु हो गया। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय में नामांकित छात्रों की परीक्षा 20 से 24 मार्च तक होगी।
खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) की तरफ से प्रश्नपत्रों का विद्यालय स्तर पर वितरण 18 मार्च से शुरु हो गया। परीक्षा 20 मार्च से प्रारंभ होकर 24 मार्च को संपन्न होगी। कक्षा एक की केवल मौखिक परीक्षा होगी और कक्षा दो से कक्षा पांच तक के विद्यार्थी लिखित और मौखिक दोनों परीक्षा देंगे। वहीं कक्षा छह से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों को केवल लिखित परीक्षा देनी होगी। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 और दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक दो पाली में होगी। विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रश्नपत्रों को शील्ड पैकेट में उपलब्ध कराया जाएगा। बीईओ भदौरा सीता राम ने बताया कि 26 से 30 मार्च तक मूल्यांकन कार्य व परीक्षाफल तैयार किया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.