परीक्षा की तैयारी पूरा ना होने पर युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

एकरामुल हक की रिपोर्ट
शादियाबाद/ गाजीपुर :- खबर गाजीपुर जिला अंतर्गत थाना शादियाबाद ग्राम खास मनिहारी की जहां पर युवक ने परीक्षा की तैयारी पूरा ना होने पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि मनिहारी गांव निवासी रामकृत राम उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में है उनका पुत्र पवन कुमार 21 वर्ष मंथना कोठी गांव कानपुर में किराए पर मकान लेकर मेडिकल कॉलेज बी फार्मा द्वित्तीय वर्ष की पढ़ाई कर रह था उसका सेमेस्टर का एग्जाम शुक्रवार को था जिसके लिए वह रात भर बृहस्पतिवार को पढा जब की तैयारी पूर्ण ना होने पर रेलवे ट्रैक पर आ गया जब लोगों ने शोर मचाकर हटने को कहा लेकिन पवन ट्रैक से नहीं हटा ।और कानपुर से फर्रुखाबाद जाने वाली ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मंथना पुलिस चौकी ने पवन की शिनाख्त उसके साथ पढ़ने वाले छात्रों के द्वारा की गई। पुलिस ने इसकी सूचना परिवार वालों तथा कालेज प्रशासन को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है पवन तीन भाई में से सबसे छोटा था। पवन की मां का रो रो कर बुरा हाल है।