पांच राशि पशु के साथ दो पशु तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

भांवरकोल। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर रसूलपुर के पास शनिवार की भोर में मुखबिर की सूचना पर पशु तस्करी के जरिए बिहार ले जा रहे बोलेरो पर लदी पांच राशि जानवरों के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि थाना के एसआई रविप्रकाश हमराहियों के साथ गस्त पर निकले थे । इसी बीच गश्त के दौरान बजरिए मुखबिर सूचना मिली कि हनुमान मंदिर रसूलपुर के पास एक बोलेरो पिकप वाहन संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली गई तो उसमें उसमें तीन राशि गाय एवं दो बैल बरामद किया गया। मौके से दो पशु तस्करों विनय कुमार एवं दीपक कुमार ग्राम इमलिसपुर थाना नोनहरा को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार आरोपियों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया ।जबकि बरामद बोलेरो वाहन को सीज कर दिया गया । गिरफ्तारी टीम में एसआई रवि प़काश, कांस्टेबल रमाशंकर गौतम, अवधेश कुमार ,पुष्पेंद्र कुमार आदि शामिल थे।