ताजातरीन
न्यायालय का कार्य अब सुबह 7:00 से 1:00 बजे तक

मुहम्मदाबाद । आसमान से बरस रही गर्मी एवं लगातार बढ़ते तापमान तथा वादकारियों की परेशानी और अधिवक्ताओं के प्रस्ताव पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए माननीय जनपद न्यायाधीश गाजीपुर ने अपने दीवानी न्यायालय के कार्य समय को परिवर्तित करने का आदेश शनिवार को जारी कर दिया है। अब 01 मई से 30 जून तक न्यायालय का समय सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रखा गया है विदित हो कि कुछ वर्ष पहले ग्रीष्म काल अवधि में 1 मई से सुबह की अदालतें चलती थी ।लेकिन विगत दो-तीन वर्षों से सुबह वाली व्यवस्था समाप्त कर दी गई थी । इस आशय की सूचना शनिवार की देर शाम वाद लिपिक शिवांशु पांडेय द्वारा अधिवक्ताओं को प्रदान की गई। इसके लिए सेंट्रल बार एसोसिएशन द्वारा माननीय जनपद न्यायाधीश के प्रति आभार व्यक्त किया गया।