निपुण भारत मिशन अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक कर लोगों को शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक

सेवराई । निपुण भारत मिशन अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान कलाकारों ने लोगों द्वारा बेटा और बेटी के भेदभाव के तहत दिए जा रहे शिक्षा पर कटाक्ष किया। नाटक के जरिए लोगों को बेटा और बेटी में बिना भेदभाव किए उन्हें बराबर शिक्षा देने की अपील की। इस दौरान कलाकारों ने सरकार द्वारा परिषदीय स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं और योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य कम्पोजिट विद्यालय भदौरा अशोक सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। तहसील क्षेत्र के भदौरा बस स्टैंड पर लगाए गए प्रचार वाहन के जरिए आए कलाकारों ने अपनी कला का जादू दिखाते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकारों ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनंद के द्वारा दिए गए सूचना का प्रसारण किया।
इस दौरान पढ़ाई को लेकर बच्चों पर अभिभावकों के द्वारा बेवजह बनाए जा रहे दबाव से बच्चों को होने वाले परेशानियों को मानसिक कमजोरी के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों के ड्रेस बैग स्वेटर आदि के लिए दिए जा रहे 1200 रुपये अनुदान राशि को अभिभावक अपने निजी कार्यों में खर्च कर रहे हैं। जिसके प्रति सचेत करते हुए अभिभावकों से उस राशि को बच्चों की शिक्षा व उसके संसाधनों की खरीद के लिए प्रयोग में लाने की अपील की गई। बच्चों को खेल खेल के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा देने की जानकारी दी गई।
बताया कि परिषदीय विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा बच्चों को खेल खेल के माध्यम से सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ देते हुए उचित शिक्षा दी जाती हैं उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में बच्चों के परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने की अपील की। इस मौके पर राजेन्द्र राम, एआरपीसी प्रीतम सिंह, श्रवण चौरसिया, प्रवीण कुमार, सुरेश सिंह, रामलाल सिंह, रामबिलास सिंह, विनोद गुप्ता, जवाहर पांडेय, गंगा राय, उमेश राय, संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.