Qries
ताजातरीन

नाईट मिनी पोल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच में रक्सहा की टीम ने ट्रॉफी पर जमाया कब्ज़ा

….मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य नौसद खान ने कहा कि खेल से जहां शरीर का विकास होता है। वहीं इससे मनोरंजन के साथ प्रेम की भावना विकसित होती है….

 

सेवराई। गोडसरा गांव के खेल मैदान पर चल रहे अंडर फिफ्टिन दादा रंजीत खान सेवन साइड नाईट मिनी पोल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को रक्सहा वनाम गोड़सरा के बीच खेला गया। दोनों ही टीम जोश व जुनून से लबरेज होकर मैदान पर उतरी। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक और जोशीला रहा। रक्सहा की टीम ने खेल के शुरुआत से ही गोड़सरा के टीम पर हमलावर दिखी। और नतीजा भी अंत में रक्सहा के पक्ष में आया। रक्सहा की टीम ने गोड़सरा को पेनाल्टी शूट में 1-0 से करारी शिकस्त देकर कप पर कब्जा जमा लिया।

यह मैच 25-25 मिनट का खेला गया। रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमों ने समयावधि के दौरान एक दूसरे के प्रति कोई भी गोल दागने में सफल रहे जिस पर निर्णायक मंडल के द्वारा उन्हें पेनल्टी शूटआउट करने का निर्णय लिया गया। मैच के दौरान दोनों ही टीमों को मिले पेनाल्टी को भी खिलाड़ियों ने नहीं भुना पाए। रक्सहा टीम के खिलाड़ी ने पेनाल्टी गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। गोड़सरा की टीम 1-0 हारकर उपविजेता घोषित हुई।
मैन आफ द मैच का पुरस्कार रक्सहा के ईशु व मैन आफ द सिरीज गोडसरा के कैफ खां को दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका मंटू खान ने निभाई। कॉमेंटेटर उमर खां एवं मोइन खान रहे। मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य नौशाद खान व विशिष्ट अतिथि खालिद खान ने संयुक्त रुप से विजेता व उप विजेता टीम को कप प्रदान किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य नौशाद खान ने कहाकि खेल से जहां शरीर का विकास होता है। वहीं इससे मनोरंजन के साथ प्रेम की भावना विकसित होती है। कहाकि जीत और हार जीवन का अहम हिस्सा है। आज जीतने वाला कल हार और आज हारने वाला कल जीत भी सकता है। इस मौके पर अनस खान, फैजान खान, फरहान खान, आरिफ खान, इरफान खान, सैफ अली खान, सगीर खान, सज्जन खान, मेराज खान, सऊद खान, हारून खान, आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Qries
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: