नेशनल गेम के कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले राहुल पहलवान का हुआ भव्य स्वागत

मुहम्मदाबाद; \ क्षेत्र के वीरपुर गाव के युवा खिलाड़ी राहुल यादव ने हरिद्वार में आयोजित नौवा स्टूडेंट्स ओलंपिक नेशनल गेम के तहत कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद रविवार को अपने गाव लौटने पर मुहम्मदाबाद शहीद पार्क में क्षेत्रीय युवाओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया । राहुल के आगमन पर पूर्व प्रधान व छात्रनेता गयाशंकर यादव ने अपने साथियों संग उन्हें फूल माला पहनाकर व साफा बाधकर सम्मानित किया।गयाशंकर यादव ने राहुल यादव का स्वागत करते हुए उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की और कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल जनपद के कई युवा नवोदित प्रतिभाशाली बच्चों के लिए एक रोल मॉडल बन गया हैं और उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।इसके पूर्व स्वर्ण विजेता खिलाड़ी ने शहीद पार्क में आगमन पर शहीदों को फूल माला पहनाकर उन्हें नमन किया। वही उत्साहित युवाओं ने नारे के साथ खिलाडी के हौसला को बुलन्द करते रहे। इस मौके पर युवाओं द्वारा डीजे पर देशभक्ति गीत व हाथों में तिरंगा झंडा लेकर सैकड़ो बाइक व चार पहिया वाहनों के साथ भव्य जुलूस नगर में निकाला और शहनिंदा अहिरौली सुरतापुर कुंडेसर पखनपुरा जसदेवपुर मोड़ होते हुए वीरपुर पहुचे। बीच बीच मे ग्रामीणों द्रारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया। साथ मे अरखापुर गाव निवासी दीपक यादव 63 किग्राम वजन में गोल्ड मेडल विजेता भी साथ मे रहे। इस अवसर पर कुश्ती कोच वसीम टाइगर ,त्रिपरारी यादव, अमरजीत यादव, विनय यादव, शैलेष यादव, पारस सिंह यादव, घूरा सिंह यादव सहित सैकड़ो युवा उपस्थित रहे।