ताजातरीन

नमामि गंगे परियोजना की सफलता में युवाओं की रचनात्मक भूमिका से ही होगी मां गंगा स्वच्छ – आनंन्द राय मुन्ना

 

नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में ब्लाक सभागार में नमामि गंगे परियोजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ

 

भांवरकोल । नेहरू युवा केन्द्र गाजीपुर के तत्वावधान में नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना को लेकर स्थानीय ब्लाक सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ प़मुख प़तिनिधि आनंन्द राय मुन्ना एवं खण्ड विकास अधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर आनंन्द राय मुन्ना ने कहा कि इस अभियान के तहत मां गंगा को प्लास्टिक मुक्त अभियान गांव स्तर पर चलाया जाएगा। इसमें क्षेत्र पंचायत के गंगा घाटों की सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। गंगा में कूड़ा कचरा नहीं डालने, गंगा में नहाते समय साबुन का प्रयोग रोकने, गंगा में कपड़े ़ नहीं धोने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।साथ ही गंगा से सम्बन्धित उत्सव का आयोजन एवं अन्य गतिविधियां संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्पेयर हेड, गंगा दूतों,एवं युवा मंडलों का गठन कर नमामि गंगे परियोजना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुरी तन्मयता से कार्य किया जाएगा। इस मौके पर खण्ड बिकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि यह केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना है।ऐसे में युवाओं को प़तिभाग कर गंगा को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए क्षेत्र पंचायत के सभी पंचायतों में इस बर्ष सघन बृक्षारोपण कार्यक़म चलाया जा रहा है।इस बार बृक्षारोपण सघन रूप से चलाकर पेड़ों की सुरक्षा पर गंम्भीरता से कार्य किया जाएगा।इस मौके पर बिनोद राय ने कहा कि गंगा नमामि परियोजना प़धानमंती़ जी का डीएम पो़जेक्ट है। ऐसे में यहां युवाओं को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निभाने के लिए कमर कसनी होगी। इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक कपिलदेव, बृजेश श्रीवास्तव,बबली यादव,अंगद यादव सहित काफी संख्या में प़शिक्षण में युवाओं ने सहभागिता की।अन्त में कार्यक्रम के संयोजक नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक कपिल देव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: