ताजातरीन

नकली नोट के साथ दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

खानपुर।स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार की देर शाम क्षेत्र के साई की तकिया मार्केट के पास से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उसके पास हजारों रुपए का जाली नोट बरामद किया। अभियुक्तों का चालान कर दिया।
मालूम हो कि मौधा चौकी इंचार्ज आशुतोष शुक्ला मंगलवार की देर शाम क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर हमराहियों के साथ क्षेत्र में डगरा रेलवे क्रासिंग के पास मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिले कि क्षेत्र के उमा पब्लिक स्कूल के सामने साई की तकिया मार्केट के पास एक व्यक्ति मौजूद है। उसके पास जाली नोट मौजूद थे। इस सूचना पर तत्काल चौकी इंचार्ज मौके के लिए रवाना हो गए। पास पहुंचने पर जैसे ही वहां मौजूद व्यक्ति की नजर पुलिस पर पड़ी, वह भागने लगे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर कुछ ही दूरी पर उसे दबोच लिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि गिरफ्त में आया व्यक्तियों में जौनपुर जिले के जलालपुर थाना के थौर गांव निवासी अवधेश शर्मा और इसी जिले के चंदवल थाना का बरहपुर निवासी मनीष शर्मा उर्फ अवनीश शामिल है। इनके पास से 54 सौ रुपया जाली नोट बरामद किया। बरमाद नोटों ने पांच सौ के 9 और सौ रुपए के 9 नोट शामिल है। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज के साथ हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार यादव, कांस्टेबल आकाश सिंह, कांस्टेबल प्रद्युमन सिंह और कांस्टेबल जुनैद अहमद शामिल थे

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: