नगसर हाल्ट थाना पुलिस ने 9 राशी बैल के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

...अवैध रूप से तस्करी के लिए बिहार प्रांत ले जा रहे तस्करों के पास से तमंचा भी बरामद…
सेवराई। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह के नेतृत्व में जनपद पुलिस गौ तस्करी एवं नगर निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। जिसके क्रम में नगसर हाल्ट थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम अवैध रूप से तस्करी के लिए बिहार प्रांत ले जा रहे 9 राशी बैल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनकी जमा तलाशी लेने पर एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्तों से आवश्यक पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
नगसर हाल्ट थानाध्यक्ष आनंद कुमार भारती ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी जमानिया के निर्देशन में गौ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार की देर शाम चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सूर्य भानपुर नहर पुलिया के पास 2 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 9 बैल और एक देसी तमंचा 315 बोर एवं एक कारतूस बरामद किया गया।
पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम वीरेंद्र राम पुत्र बसावन राम निवासी ग्राम बढ्ढा एवं मुख्तार अब्बासी पुत्र निजामुद्दीन अब्बासी निवासी ग्राम नुआंव थाना नुआंव जनपद कैमूर बिहार बताया। पुलिस ने आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद मुकदमा अपराध संख्या 58/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष आनंद कुमार भारती, उपनिरीक्षक रामबालक, कांस्टेबल कमलेश कुमार, शिवम मद्धेशिया, अजय कुमार शर्मा, सौरव यादव, राजबहादुर, आलोक यादव, संजीव कुमार एवं महिला कांस्टेबल अर्पणा सिंह आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.