नगर पंचायत दिलदारनगर के वार्ड नं0 10 मेंजल जमाव की समस्या को लेकर अधिशासी अधिकारी को सौंपा पत्रक

दिलदारनगर। नगर पंचायत दिलदारनगर के वार्ड नंबर 10 के नागरिकों ने जलजमाव की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर पंचायत दिलदारनगर अधिशासी अधिकारी को पत्रक सौंपा।
शुक्रवार को उद्योग व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी दिनेश अकेला के नेतृत्व में दिलदारनगर वार्ड नं0 10 के नागरिकों ने अधिशासी अधिकारी मनोज पांडेय को पत्रक सौंप जल जमाव की समस्या से अवगत कराया। पत्रक में बताया गया कि वार्ड के सरस्वती शिशु मंदिर के पास नगर पंचायत द्वारा आधी अधूरी सड़क निर्माण कराकर छोड़ देने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जिससे मुख्य मार्ग पर सालों से घरों का गंदा पानी का जलजमाव लगा रहता है। जिसके फलस्वरूप आम जनता के साथ-साथ छोटे-छोटे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों ,महिलाओं सहित उक्त वार्ड में निवास करने वाले 25 आवासीय मकानों के परिवारों को भी आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही साथ जलजमाव के कारण मच्छरों का भी भरमार रहता है। गंदे पानी के कारण बीमारी भी फैलने की संभावना व्याप्त है। इस प्रतिनिधिमंडल में डॉक्टर शंभू सिंह ,युवा व्यापार मंडल महामंत्री विकास अग्रहरि, हरिओम वर्मा, राकेश कुमार सिंह ,भोलानाथ गुप्ता, कृष्ण मुरारी सिंह, मोनू गुप्ता सहित लोग मौजूद रहे।