ताजातरीन

नाबालिक लडकी को भगाने वाले पड़ोसी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सेवराई। (गाजीपुर): थाना पुलिस ने एक गांव के नाबालिक लडकी को बहला-फुसलाकर भगाने वाले पड़ोसी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लड़की की मां ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि 2 मई की रात को वह प्रतिदिन की भांति खाना-खाने के बाद अपने पूरे परिवार के साथ सो गया। सुबह उठकर देखा तो उनकी 15 वर्षीय बेटी घर नहीं थी। हमने गांव व परिचितों के यहां खोजना शुरु किया। काफी खोजबीन के बाद भी बेटी नहीं मिली। उन्हें पड़ोस के ही एक युवक पर शक है। वह लड़की को बहला फुसला कर साथ ले गया है। उन्होंने पुलिस से युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी लड़की को वापस घर लाने के लिए लिखा है। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि लड़की के मां की लिखित शिकायत के आधार पर रोहित राम निवासी गांव बसुका के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363 व 366 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने तलाश शुरु कर दी है जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा ।

Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: