नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का दो पर मुकदमा दर्ज

सेवराई। (गाजीपुर): कोतवाली थाना क्षेत्र की एक गांव की नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में लड़की के मां की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर दोनों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 वर्षीय नाबालिक बेटी को बीते शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजें नित्यक्रिया के लिए घर से निकली थी। काफी देर बाद जब घर वापस लौट कर नहीं आई तो हमने उसे गांव में और परिचितों के यहां खोजना शुरु किया। काफी खोजबीन के बाद भी बेटी नहीं मिली।
बाद में हमें पता चला कि मेरी बेटी को आसिफ अली पुत्र शकिल और सुरज चौहान पुत्र राम नरायन चौहान निवासी गांव बारा जो बहला- फुसलाकर एवं गुमराह करके कही पर लेकर चले गये हैं। मैं दोनों के घर गई और उसके पिता से पूछा कि तुम्हारा बेटा कहां है, तो उसके पिता ने बताया कि वह घर पर नहीं है। जिससे मुझे यकीन हो गया कि मेरी बेटी को वही बहला फुसलाकर ले गया है।
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले में लड़की की मां के तहरीर पर लड़की को बहला-फुसलाकर एवं गुमराह कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश की जा रही है।