मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत आयल मिल का तहसीलदार ने फीता काटकर किया शुभारंभ

भांवरकोल । मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत क्षेत्र के पातालगंगा चट्टी पर गुरुवार को उत्कर्ष आयल इन्टरप्राइजेज के मिल का शुभारंभ नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया।इस मौके पर कहा कि प़देश सरकार की ओर से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई रोजगार परक योजनाएं चलाई जा रही है। जिसके तहत लीड बैंकों के माध्यम से आसान श्रृण देकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनाने का हर सम्भव प्रयास कर रही है।यह संस्थान भी मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना का ही हिस्सा है। क्षेत्र के बेरोजगार युवा नजदीक के बैंकों से उद्योग,धन्धें के लिए सम्बन्धित बैंकों से सम्पर्क कर आसानी से श्रृण पा़प्त कर अपना उद्दोग लगा सकते हैं। इसके लिए सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि बैंकों से ऋण प्राप्त कर खुद को आत्मनिर्भर बनें। मौके पर शेख अब्दुल्लाह ने कहा कि इस मिल से क्षेत्र के लोगों को शुद्ध सरसों तेल मुहैया कराकर लोगों को शुद्ध खाद्य तेल उपलब्ध कराकर उन्हें विमारियों से मुक्त कराना है। मेरा उद्देश्य है कि क्षेत्र के लोग स्वस्थ एवं पशु भी स्वस्थ रहें। इस मौके पर यूबीआई के शाखा प़वंधक रविकांत निराला ने क्षेत्र के युवाओं का आवाहन किया कि वे रोजगार के लिए श्रृण के सम्बन्ध में किसी भी कार्य दिवस में श्रृण सम्बंधित प्रस्ताव लेकर आए।बैंक निश्चित रूप आपको ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। अंन्त में शेख अब्दुल्लाह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस मौके पर, रविकांत निराला, जावेद अख्तर,रविकांत उपाध्याय, बिनोद राय, दुर्गा राय, रामजी राय, रमेश राय ,संकठा पांन्डेय, नागा दूबे,सरवर खां, अब्दुल कादिर, मून्नू मास्टर, नौशाद अहमद, जुनैद अहमद अब्दुल बारी आदि लोग शामिल रहे।
You must be logged in to post a comment.