मृत व्यक्तियों के नाम पर वरासत कराने के लिए कैम्प लगाकर किया गया कार्य

सेवराई। तहसील क्षेत्र के सभी गावो में मृत व्यक्तियों के नाम पर वरासत कराने के लिए कैम्प लगाकर कार्य किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि शासन के निर्देशानुसार राजस्व अभिलेखों में दर्ज व्यक्तियों जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके सम्बन्धी को नए वरासत कराने या नाम दर्ज कराने सम्बन्धी जानकारी राजस्व कर्मियों द्वारा गांव गाव जा कर खतौनी पढ़ कर सुना रहे है। ताकि लोग यह समझ सके कि किसको वरासत कराने की जरूरत है।सोमवार को तहसील क्षेत्र के गोड्सरा गाव में लेखपाल जितेंद्र कुमार ने खतौनी पढ़ कर लोगो को सुनाया एवं लोगो से अपील की जो भी व्यक्ति मृत हो चुके है उनके वारिश मृत्यु प्रमाण पत्र , आधार कार्ड एव परिवार रजिस्टर का नकल सम्बंधित लेखपाल के पास जमा करे उनका यह कार्य निःशुल्क कराया जाएगा । इस मौके पर रिजवान खान, दीना राम ,जमशेद खान,परवेज खान,गिरधारी यादव,नसीम खान,जाबीर खान आदि लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.