उत्तर प्रदेशगाजीपुरताजातरीन

दो चचेरे भाइयों के उतराए हुए मिले शव

गाज़ीपुर: गाज़ीपुर (Ghazipur) शहर के पोस्ता घाट (Posta Ghat) पर मऊ जनपद के डूबे तीन युवकों में दो के शव मोहम्मदाबाद के गौसपुर (Gauspur) में उतराए मिले, तीसरे की अब भी तलाश जारी है।

मऊ के सरायलखंसी के जयसिंहपुर निवासी जयसिंहपुर के शिवनारायण सिंह के अंतिम संस्कार में आए उनके पोते विशाल सिंह (20), आकाश सिंह (18) व नितिन सिंह (22) स्नान के दौरान डूब गए थे। तीनों चचेरे भाई थे।

गोताखोरों और आपदा मित्र ने तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह से एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी थी।

गौसपुर घाट पर इंजन चालित नाव से खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच आधे घंटे के अंतराल पर दो शव उतराए हुए मिले। स्वजन ने शव की पहचान आकाश सिंह और विशाल सिंह के रूप में की।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: