मेगा ब्लॉक के कारण दो घंटे बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन

प्रेम कुमार/मारूफ खान
दिलदारनगर (गाजीपुर)। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के स्थानीय रेल पथ अभियंत्रण विभाग द्वारा सोमवार की सुबह 10:40 से दिन में 12:40 बजे तक करीब दो घंटे तक अप रूट में मेगा ब्लॉक लेकर स्टेशन लिमिट अंतर्गत पैकिंग मशीन से रेल ट्रैक स्लीपर के नीचे गिट्टी पैकिंग का कार्य किया गया। जिसके चलते अप रूट से ट्रेनों का परिचालन दो घंटे बाधित रहा। मेगा ब्लाक समाप्त होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। इसके चलते बेतहाशा पड़ रही गर्मी में यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ब्लाक रहने की वजह से अप में ईएमयू पैसेंजर ट्रेनें अपने नीयत समय से एक घंटा बिलम्ब से दिलदारनगर स्टेशन पर पहुंची। इस संबंध में सहायक रेल पथ निरीक्षक लल्लन प्रसाद ने बताया कि अप रेलवे ट्रैक के स्लीपर में गिट्टी पैकिंग कार्य के कारण दो घंटा तक मेगा ब्लॉक लिया गया था।
You must be logged in to post a comment.