एमबीबीएस फाइनल परीक्षा में 900 में से 600 अंक प्राप्त कर अनुपमा त्रिपाठी ने क्षेत्र का नाम किया रोशन,लोगो ने दी बधाई

सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के जिले का अंतिम गांव व कर्मनाशा नदी के तट पर बसा सुरहा गांव के भदौरा ब्लाक के प्रथम ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय चतुर्भुज चौबे के छोटे भाई आनंद शंकर चौबे की नातिन डॉक्टर अनुपमा त्रिपाठी एमबीबीएस की पढ़ाई उत्तीर्ण की है। वह अपने ननिहाल सुरहा गांव में रविवार को आई तो गांव वालों ने उसे बधाई देने के लिए उसके नाना के घर आनंद शंकर चौबे के घर पहुंच कर बधाई दिए।
वही उनके नाना आनंद शंकर चौबे अपने नातीन डॉक्टर अनुपमा त्रिपाठी और पूरे परिवार के साथ अपनी कुलदेवी कैमूर भभुआ जिले में गर्रा चंडी मां मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे मां के श्री चरणों में झुका कर आशीर्वाद लिया।
डॉक्टर अनुपमा त्रिपाठी ने बताया कि वह हाई स्कूल/इंटर (सीबीएसई बोर्ड): डी पी पब्लिक स्कूल, प्रयागराज
दसवीं में 95%और इंटरमीडिएट में 88% अंक प्राप्त किया आगे की पढ़ाई करने के लिए वह 2018 में भोपाल मध्य प्रदेश चली गई नीट क्वालिफाइड कॉलेज एल एन मेडिकल कॉलेज भोपाल म.प्र.एमबीबीएस उत्तीर्ण 2023
MBBS फाइनल परीक्षा में 900 में से 600 अंक प्राप्त किये।
इस सफलता के लिए उन्होंने अपने पिता अरुण कुमार त्रिपाठी एवं माता श्रीमती अंशु त्रिपाठी व छोटे मामा अभिनव चतुर्वेदी को प्रेरणा स्रोत माना माता पिता के आशीर्वाद से वह इस सफलता को हासिल किया है।
डॉ अनुपमा त्रिपाठी के मामा मध्यप्रदेश में जज एवं यूपी में मंडला आयुक्त भी रह चुके हैं।