मठिया घाट के पास गंगा में डूबा बालक का शव मिला

सेवराई। गंगा में डूबे बालक का शव दूसरे दिन एक किमी दूर मठिया घाट के पास उतराता मिला। लोगों की सूचना पर पहुंचे पुलिस व परिजनों ने शव को नाव से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं बालक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।
गहमर स्थित गंगा नदी के नरवाघाट पर मंगलवार की दोपहर साथियों संग गंगा में नहाने के दौरान डूबे बालक का शव बुधवार की साम को गांव के ही मठिया घाट पर उतराया मिला। मैगर राव निवासी मोहित राज (10) गर्मी से परेशान होकर साथियों संग गंगा नदी के नरवाघाट पर स्नान करने चले गये। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। घाट पर मौजूद आसपास के लोगों
ने मोहित के गंगा में डूबने की बात परिवार वालों को बतायी तो परिजन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और गोताखोरों ने गंगा में बालक को काफी ढूंढा मगर उसका कुछ पता नहीं चला। बुधवार को करीब तीन बजे लोगों ने मोहित (10) का शव गांव के मठिया घाट के पास पत्थरों की ठोकरों के पास देखा तो परिवार वालों को सूचना दी। परिजनों ने वहां पहुंचकर शव निकाला। शव मिलने पर परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल था। बताते हैं कि बालक का शव फूलने से पानी के ऊपर आ गया और मठिया घाट के पास पहुंच गया।
तहसीलदार अमित शेखर ने बताया है कि इस तरह की घटना आपदा में आता है जिसमें चार लाख रुपया की मदद दिया जाता है। हल्का लेखपाल की आख्या आने पर अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा।