मतदाता जागरूकता दिवस पर प्रभात फेरी निकालते हुए लोगों को मतदान करने के लीये किया गया जागरूक

,स्कूल के बच्चों ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां के साथ पूरे बाजार में किया भ्रमण,
,एसडीएम सेवराई ने हरी झण्डी दिखा कर रैली को किया रवाना,
सेवराई। तहसील मुख्यालय के भदौरा बस स्टैंड स्थित संत श्रीराम शर्मा आचार्य कान्वेंट स्कूल के बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता दिवस के मौके पर बुधवार को प्रभात फेरी निकालते हुए लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां के साथ पूरे बाजार में भ्रमण किया और लोगों को निष्पक्ष रूप में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भदौरा बस स्टैंड क्षेत्र संत राम शर्मा आचार्य कन्वेंट स्कूल के मुख्य गेट से बच्चों को हाथ में स्लोगन लिखें तख्तियों के साथ उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन बच्चों ने भदौरा बस स्टैंड यूनियन बैंक चौराहा ग्रामीण बैंक मुख्य बाजार और रेलवे फाटक होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम के द्वारा मतदाता जागरूकता के प्रति बच्चों को शपथ दिलाई गई।
एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने रैली के माध्यम से मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित किया।
मतदाता जागरूकता रैली में क्षेत्र के 3 स्कूलों ने हिस्सा लिया। रैली में मतदाताओं को पंपलेट बांटकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। बच्चो ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नारों के माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जैसे नारे लगाए गए। शत प्रतिशत मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर आने के लिए लोगो से बढ़ चढ़ कर मतदान करने के लीये जागरूक किया।
इस मौके पर तहसीलदार अमित शेखर, खण्ड विकास अधिकारी भदौरा राजेश कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया, कौशल चौरसिया, मार्कण्डेय, चौकी इंचार्ज सेवराई राजेश गिरी, बारा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रेवतीपुर मुकेश राय, स्कूल प्रबंधक डॉ अशोक वर्मा प्रिंसिपल,भरत लाल,डायरेक्टर राजेश कुमार वर्मा, जन्मेजय शुक्ला ,अशोक सिंह, राजकुमार सिंह,कंचन राय नीलम गुप्ता, आदि सहित तहसील कर्मचारी मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.