मनरेगा लोकपाल ने हो रहे निर्माण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण

करीमुद्दीनपुर। विकासखंड बाराचवर के भरौली कला गाँव में मनरेगा लोकपाल गाजीपुर श्रीमती गीता देवी राय ने पंचायत भवन सामुदायिक शौचालय और प्राथमिक विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।इस मौके पर ग्रामीणों ने पंचायत भवन एवं समुदायिक शौचालय में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की।मनरेगा लोकपालने ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना और उचित काररवाई का आश्वासन दिया। मनरेगा लोकपाल श्रीमती गीता देवी राय ने कहा कि विद्यालय में ग्रामीणों के विरोध पर टाइल्स लगाने का कार्य ठीक ढंग से चल रहा है लेकिन पंचायत भवन में बने बीम क्रेक हो गए हैं। वही सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य नाम मात्र का हुआ है केवल छत ढालकर छोड़ दिया गया है। इसमें बहुत सी खामियां हैं अभिलेख से निरीक्षण के बाद अगर कोई त्रुटि पाई गई तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।ज्ञात हो कि सामुदायिक शौचालय के आधे अधूरे बने भवन की शिकायत वीरेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 18 अक्टूबर 2021 को जिलाधिकारी गाजीपुर को किया था।जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नही हुई।
You must be logged in to post a comment.