Qries
ताजातरीन

महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को लैपटॉप/ स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा

सेवराई तहसील क्षेत्र के स्वर्गीय चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनवा सेवराई में शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को लैपटॉप/ स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा।

महाविद्यालय के प्राचार्य नामवर सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के वर्तमान सत्र 2021-22 के अंतिम वर्ष के बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, बीएड के छात्र छात्राओं को शासन द्वारा घोषित लैपटॉप/स्मार्टफोन का वितरण शनिवार को किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को महाविद्यालय परिसर में विद्यालय के समय अवधि में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं शासन द्वारा प्रदत इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सत्र 2021-22 के अंतर्गत इंटरमीडिएट अथवा इससे ऊपर के कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य व उनको आधुनिक तौर पर शैक्षणिक व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लैपटॉप अथवा स्मार्टफोन वितरण करने का निर्णय लिया गया है। विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के तहत यह कार्य नहीं हो सका। नए सत्र के आरंभ के साथ ही सरकार द्वारा पुनः चयनित छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन/ लैपटॉप वितरण किया जाना है। जिसके लिए महाविद्यालय द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित सभा के दौरान अधिकारी द्वय के नेतृत्व में नामांकित सभी 1018 छात्र छात्राओं को को स्मार्टफोन/ लैपटॉप का वितरण किया जाएगा।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: