लोकसभा उपचुनाव को लेकर एसडीएम ने बीएलओ के साथ की बैठक

सेवराई। (गाजीपुर):आगामी संभावित लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर तहसील सभागार कक्ष में उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने गुरुवार को 379 जमानिया विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी व बीएलओ के साथ बैठक की। एसडीएम ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि समय रहते चुनाव से जुड़े सभी आवश्यक कार्यों को पूरा कर लें। उन्होंने बीएलओ को मतदाता सूची में महिलाओं के लिगानुपात में सुधार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि मतदाता सूची में एक भी पात्र महिलाओं का नाम छूटना नहीं चाहिए। बाहर से आए मजदूरों का नाम अगर किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो उनका और नए मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, उनका भी नाम मतदाता सूची में जोड़ना है। एसडीएम ने सभी बीएलओ को समय से बेहतर ढंग से कार्य संपन्न कराने एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का शत फीसद अनुपालन कराने का निर्देश दिया। बीएलओ को सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन व सभी आवश्यक सुविधाओं की अद्यतन स्थिति का सत्यापन प्रतिवेदन समय समर्पित करने का निर्देश दिया। कहा कि मृत मतदाताओं का सत्यापन कर उनके नामों को विलोपित करना सुनिश्चित करें। बैठक में तहसीलदार अमित शेखर, रजिस्टार कानगो अवधेश यादव, व सभी बीएलओ मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.