क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

सेवराई। तहसील क्षेत्र के भदौरा विकासखंड अंतर्गत सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम एक निजी मैरिज हॉल से संपन्न किया गया।
एडीओ पंचायत शिव शकल सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षक सुनील सिंह ने क्षेत्र पंचायतों को उनके अधिकार व शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आवासीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं योजनाओं के क्रियान्वयन पर अपनी जिज्ञासाओं को प्रशिक्षक के समक्ष रखा। जिस पर प्रशिक्षक सुनील सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अधिकार व उनके कार्य से अवगत कराते हुए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ।
इस मौके पर सुरेंद्र यादव, झकरि यादव, अली नवाज़, सम्मि, बलवन्त कुशवाहा, प्रमोद राम आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.