ताजातरीन

कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स के चेयरमैन डॉक्टर विजय यादव ने सुनी गांव के लोगो की फरियाद

एकरामूल हक की रिपोर्ट

शादियाबाद।मनिहारी पंचम से जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर बंदना यादव के पति व कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स सादात के चेयरमैन डॉक्टर विजय यादव ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र मनिहारी पंचम के कई गांव का भ्रमण कर लोगो की समस्यायों को सुना और भरसक लोगो को भरोसा दिया की समस्या का समाधान किया जायेगा। गांव में लोगो ने बिजली की कटौती को लेकर समस्या बताई तो तुरंत उन्होंने जेई सादात को कॉल कर के बिजली के बारे में जानकारी ली की क्यू गांव में इतनी ज्यादा बिजली की कटौती की जा रही है। जेई ने बताया की विभाग का काम चल रहा है एक हफ्ते में बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी। लोगो ने गांव की सड़को और पानी के निकासी के लिए नाले को लेकर काफी फिकर मंद थे गांव में ऐसी सड़के है जो पूरी तरह जर जर हो चुकी है जिसपर चलना दुश्वार हो गया है मसूदपुर के लोगो की सबसे बड़ी समस्या पानी की निकासी की समस्या सबसे ज्यादा सुनने को मिली जिसपर उन्हों ने कहा की जनता की समस्या का समाधान किया जायेगा। सबसे पहले 12 बजे करीब कस्बा दयालपुर में लोगो की समस्याओं को सुना फिर प्राथमिक विद्यालय मसूदपुर में काफी लोग इक्कठा थे वहा पर लोगो की समस्या सुनी।लोगो से मिलते हुवे शादियाबाद पुरानी बाजार होते हुवे खतिबपुर,सिधार,बसेवा,चौबाहा, इत्यादि गांवो में लोगो से मिलते हुवे आगे के गांव में मिलते हुवे चले गए इस मौके पर काफी संख्या में लोग उनके साथ मौजूद रहे।जिसमें मुख्य सामाजिक कार्यकर्ता कोमल यादव,नुरुल्लाह अहमद,शक्ति चौबे,डॉक्टर आर के मौर्या,मसूदपुर ग्राम प्रधान रशीद अंसारी,रेयाजुद्दीन प्रधान, नेहाल बाबा अजय गुप्त,शिवम सिंह,इत्यादि।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: