संवेदनशीलता,निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ होगा काम: कोतवाल पवन उपाध्याय

सेवराई। जनपद में पुलिस कप्तान द्वारा 6 थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए जाने के बाद गहमर कोतवाली में शुक्रवार की शाम कोतवाल पवन उपाध्याय ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पवन उपाध्याय ने कहा कि विधि व्यवस्था का हर हाल में पालन कराना और अपराध पर लगाम लगाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। फरियादियों के साथ सरल व्यवहार किया जाएगा। थाने पहुंचे फरियादियों को उसकी शिकायत सुनकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी । संवदेनशीलता, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ काम होगा जिससे किसी भी व्यक्ति को तकलीफ ना हो।
कहा कि हर इलाके के छोटे से बड़े अपराधी पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन कराया जायेगा। सभी लोग एक टीम भावना के तहत काम करेंगे। बिहार में हो रही शराब तस्करी को प्रमुखता के साथ अंकुश लगाने का काम किया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.